BJP seeks Congress apology over Cambridge Analytica whistleblower’s claims. Ravi Shankar Prasad on Tuesday said, "Today the whistleblower Christopher Wylie has confirmed that Cambridge Analytics worked with Congress. This has exposed Rahul Gandhi who was denying all along," adding, "Congress and Rahul Gandhi must now apologise."
केंद्रीय कानून और आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला... मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 'कैम्ब्रिज एनालिटिका' के पूर्व कर्मचारी क्रिस्टफर विली के खुलासे पर कांग्रेस को अपने निशाने पर लिया. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि विली के इस खुलासे से कि उन्होंने कांग्रेस के साथ मिलकर काम किया है, राहुल गांधी और कांग्रेस की पोल खुल गई है.